Jabalpur News: भारतीय सेना की सर्विसेबल राईफल को अब थामेगी बिहार पुलिस, COD ने 10 हजार पुरानी एसएलआर राइफलें अपग्रेड कर सौंपी

Jabalpur News: Bihar Police will now take over the serviceable rifle of the Indian Army, COD upgraded and handed over 10 thousand old SLR rifles

Jabalpur News: भारतीय सेना की सर्विसेबल राईफल को अब थामेगी बिहार पुलिस,  COD ने 10 हजार पुरानी एसएलआर राइफलें अपग्रेड कर सौंपी

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। आर्मी मुख्यालय मध्य भारत एरिया के अंतर्गत आने वाला केंद्रीय आयुध भंडार (सीओडी) जो कि सैन्य आयुद्ध, अस्त्रों-शस्त्रों के भंडारण एवं उनके रख-रखाव करने में कुशलतम है। इसने अपने पुराने एसएलआर हथियार को पुनर्जीवित (रिपेयर) करने में पूरा ध्यान केन्द्रित किया है,ताकि उसे पुन: सेवा में लाया जा सकें।

सीओडी प्रशासन का उद्देश्य है कि एसएलआर हथियार का सूक्ष्म निरीक्षण और तकनीकी पुनरोद्धार (अपग्रेड) प्रक्रिया से देश के राज्यों के सुरक्षा बलों को और भी सशक्त और प्रभावशाली बनाया जा सके और इसके उपयोग से सभी राज्यों की कानून व्यवस्था अत्यधिक सुदृढ़ हो सके।

इस कार्यकारी रुपरेखा तथा परियोजना के तहत सीओडी द्वारा 10 हजार पुरानी सर्विसेबल राईफल 7.62 मिमी सेल्फ लोडेड राइफल (एसएलआर) एवं उनके कलपुर्जा को बिहार पुलिस को नि:शुल्क दिया गया है। इस संयुक्त प्रयास द्वारा यह साबित हुआ है कि सेना और असैन्य संस्थानों के सम्मिलित प्रयत्नों द्वारा किस तरह से बड़े नतीजे प्राप्त किए जा सकते हैं।

 इस हथियार हस्तांतरण प्रक्रिया से न केवल पूर्वी राज्यों की सुरक्षा तंत्र सशक्त व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे इन शस्त्रों के रखरखाव और उन पर उपयोग होने वाले मानव श्रम पर खर्च होने वाले रकम की बचत से सरकारी खजाने के व्यय में भी कमी आएगी।